क्षेत्रीय
24-Apr-2025
...


-परिजनो ने दूर के रिश्तेदार पर जताया संदेह -इटारसी, राजगढ़, नागपुर में तलाश जारी भोपाल(ईएमएस)। कोहेफिजा थाना इलाके में बंजारा समाज की 6 साल की मासूम बच्ची को अज्ञात आरोपी ने रात के समय उस समय किडनेप कर लिया जब वह रात में परिवार के साथ सो रही थी। अगली सुबह नींद खुलने पर जब मासूम बेटी नजर नहीं आई तब परिजनो ने उसकी काफी तलाश के बाद पुलिस में शिकायत की। परिजनो ने दूर के एक रिश्तेदार पर अपहरण का संदेह जताया है। दूर के रिश्ते में लगने वाला संदेही देवर घटना की रात उनके घर मेहमानी करने आया था। रात में वह उनके साथ ही था, और सुबह वह बिना बताए चला गया। पुलिस के अनुसार कोहेफिजा थाना इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल के पास आकर रुके बंजारा समाज के एक परिवार की छह साल की बच्ची बीती 4 अप्रैल को सदिंग्ध हालत में लापता हो गई। परिजनो ने पुलिस को बताया कि 3 अप्रैल की रात में उनकी मासूम बेटी परिवार के साथ थी। उनका दूर के रिश्तेदार संतोष बंजारा उनके घर आया था। रात में सभी ने खाना खाया और सो गए। 4 अप्रैल की सुबह नींद खुली तो उन्हें बच्ची नजर नहीं आई। आसपास तलाश करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चला। वहीं दौरान संतोष बंजारा भी बिना बताए जा चुका था। अपने स्तर पर बच्ची की तलाश करने पर जब कोई सफलता नहीं मिली तब परिजन पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर बच्ची की तलाश की, लेकिन काफी प्रयासो के बाद भी बच्ची की जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। पुलिस संदेही संतोष की भी तलाश कर रही है। पुलिस सूत्रो के मुताबिक संदेही संतोष बंजारा पूर्व में इटारसी, राजगढ़ और नागपुर में रह चुका है, जिसके चलते पुलिस ने इन सभी शहरो ने टीमें भेजी थी, लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका है। जुनेद / 24 अप्रेल