24-Apr-2025
...


- कार की टक्कर से घायल युवक ने दम तोड़ा भोपाल(ईएमएस)। छोला मंदिर इलाके में मिनी ट्रक की टक्कर से ऑटो में सवार एक महिला की मौत हो गई। इसी थाना इलाके में कार की टक्कर से घायल युवक ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार इलाके मे रहने वाली रजिया खान (25) मंगलवार रात परिवार के साथ ईंटखेड़ी स्थित एक शादी में जाने के लिए निकली थी। पूरा परिवार ऑटो में सवार था। सीमेंट गोदाम के पास ऑटो को मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो पलट गया जिसके कारण सभी लोगो को चोटें आई थी। उन्हें इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया। घटना में रजिया गंभीर रुप से घायल हुई थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसी थाना इलाके में बाइक से बाजार की ओर जा रहे रोहित नारायण (25) को रास्ते में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी। उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहॉ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला दर्ज कर पुलिस टक्कर मारने वाली कार की जानकारी जुटा रही है। जुनेद / 24 अप्रेल