क्षेत्रीय
24-Apr-2025


मलेरिया के मच्छर से बचाव हेतु जिला मलेरिया अधिकारी ने आमजनों से की अपील (होशंगाबाद) ,(ईएमएस)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. दिनेश देहलवार ने बताया कि 25 अप्रैल 2025 को विश्व मलेरिया दिवस है जिसकी थीम मलेरिया एंड्स विथ यूएस; रिइन्वेस्ट. रिइमेजिन रिइग्नाइट है। डॉ. दिनेश देहलवार ने बताया कि मलेरिया एक प्रकार का बुखार है जो संक्रमित मादा एनाफिलीस मच्छर के काटने से होता है। मलेरिया के लक्षण ठंड लगकर तेज बुखार, सरदर्द, उल्टी एवं गंभीर स्थिति में बेहोशी आना है। मलेरिया रोगी को मलेरिया का पूरा उपचार लेना चाहिये। पूरा उपचार नही लेने पर मरीज की जान को भी खतरा रहता है तथा अन्य लोगो में भी मलेरिया फैलने की संभावना रहती है। कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है। बुखार आने पर मलेरिया की जांच आवश्यक कराये। मलेरिया की जांच सभी स्वास्थ्य संस्थाओ में एवं ग्रामो में आशा कार्यकर्ता के पास निशुल्क उपलब्ध हैं। जिला मलेरिया अधिकारी, अरूण श्रीवास्तव ने आमजन से अपील की है कि मलेरिया के मच्छर से बचाव हेतु घर के आसपास पानी न जमा होने दे। रूके हुये पानी की निकासी करे। यदि निकासी संभव न हो तो मिट्टी का तेल या जला हुआ ऑयल डाल दे। शाम को सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करे। घर के खिड़की दरवाजे में मच्छर रोधी जाली लगवाये, पूरी अस्तिन के कपडे पहने। शाम के समय नीम के पत्ती का धुंआ करे। घर के आस पास साफ सफाई रखे। कूलर, टंकी, होज, नाद आदि सभी का प्रत्येक सात दिवस में पानी आवश्यक बदले। ईएमएस/राजीव अगव्राल / 24 अप्रैल 2025