क्षेत्रीय
24-Apr-2025


(होशंगाबाद) ,(ईएमएस)। ब्लॉक माखन नगर के ग्राम सागाखेड़ा में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत श्रमदान एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास प्रफुटन समिति के अध्यक्ष श्री राहुल शुक्ला द्वारा किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री पवन सहगल एवं ब्लॉक समन्वयक श्री नरेंद्र देशमुख के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था एवं साथी सामाजिक सेवा समिति द्वारा जल संरक्षण को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक श्रमदान से हुई, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसके पश्चात ब्लॉक समन्वयक श्री नरेंद्र देशमुख ने जल संरक्षण की आवश्यकता और उसके उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही सामाजिक सेवा समिति से श्री नीरज चतुर्वेदी ने जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें पानी की एक-एक बूंद बचानी होगी, तभी जल गंगा संवर्धन अभियान सफल हो सकेगा। नवांकुर संस्था के प्रतिनिधियों श्री हरीश नामदेव, श्री सुरेश यादव, श्री मनीष पाल एवं अन्य सहयोगियों ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने मानव श्रृंखला बनाकर जल संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ ली। संस्था ने जल ही जीवन है की भावना को आत्मसात करते हुए जल की महत्ता को रेखांकित किया। कार्यक्रम में CMCLDP छात्रा किरण मेहरा, नीरज मेहरा, संतराम केवट, कस्तूरी, रोहित अनिल समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए। ईएमएस/राजीव अगव्राल / 24 अप्रैल 2025