क्षेत्रीय
24-Apr-2025


(होशंगाबाद) ,(ईएमएस)। जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर जल संचयन एवं संरक्षण की दिशा में नित नए क्रियाकलाप किये जा रहे हैं। अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण और भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने की दिशा में जिले में कई स्थानों पर सराहनीय पहल की गई है। इस अभियान के तहत जिले की विभिन्न तहसीलों में चुनिंदा स्थानों पर सोक पिट गड्ढों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इन सोक पिट्स के माध्यम से हैंडपंप एवं अन्य जलस्रोतों से निकलने वाला अतिरिक्त जल भूमि में समाहित होकर जलस्तर को पुनः भरने में सहायक सिद्ध होगा। यह उपाय जल संकट की समस्या से निपटने में एक प्रभावी प्रयास माना जा रहा है। इसके साथ ही भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए जिले के प्रमुख चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ (जल स्टैंड) स्थापित किए गए हैं, ताकि राहगीरों और आम जनमानस को शीतल पेयजल सुलभ हो सके। जिला प्रशासन द्वारा भी आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाएं, जल के संरक्षण को जीवन का हिस्सा बनाएं और जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाएं। ईएमएस/राजीव अगव्राल / 24 अप्रैल 2025