लातेहार(ईएमएस)। पंचायत दिवस और रुआर कैंपेन नामांकन अभियान को लेकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय चंदनदीह के छात्रों ने गुरुवार को रैली निकाली। ब्लॉक परिसर से निकाली गई रैली मेन रोड होते हुए चंदनडीह स्कूल तक गई। इस संबंध में विद्यालय की प्राचार्य रिचा कुमारी ने कहा कि रैली के माध्यम से पंचायत दिवस के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक किया गया है। साथ ही पोषक क्षेत्र में शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन स्कूल में कराकर शिक्षा से जोड़ने के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर घर के बच्चे शिक्षित हों, ताकि समाज का पूर्ण रूप से विकास हो सके। प्राचार्य ने कहा कि हम सभी शिक्षक पोषक क्षेत्र में शत-प्रतिशत बच्चों का स्कूल में नामांकन करने को लेकर दृढ़ संकल्पित होकर इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। मौके पर विद्यालय के कई शिक्षक और बच्चे उपस्थित थे। कर्मवीर सिंह/24अप्रैल/25