क्षेत्रीय
24-Apr-2025


अशोकनगर (ईएमएस)। प्रत्येक गांव का विकास ही पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य है। ग्रामों पंचायतों को नवीन टेक्नोलॉजी के माध्यम से सशक्त एवं मजबूत बनाने की दिशा में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निरंतर कार्य कर रहे। पंचायतों के डिजीटल होने से स्थानीय स्तर पर लोगों को सुविधाएं मिल सकेगी। यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 2025 के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त कही। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यादव ने उपस्थितजनों को पंचायती राज दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत गांवों का देश है। यहां की बहुसंख्यक आबादी आज भी गांवों में रहती है। भारत के गांव ही देश की अर्थव्यवस्था की मुख्य धुरी है। देश की ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, तभी विकसित भारत की कल्पना साकार होगी। उन्होंनें कहा कि पंचायती राज दिवस पर हम सभी संकल्प लेकर ग्रामों के समग्र विकास के लिए अपनी सहभागिता निभाएं। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अजय यादव द्वारा उपस्थितजनों को जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति सजग होकर कार्य करने एवं अन्य लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आंतकियों द्वारा किये गये हमले में जान गंवानों वाले पर्यटकों के प्रति दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ईएमएस/ओमप्रकाश रघुवंशी/ 24 अप्रैल 2025