क्षेत्रीय
24-Apr-2025
...


वाराणसी (ईएमएस) । वियतनाम भीखु संघ के उपाध्यक्ष तथा वा वांग पगोडा के प्रमुख महान शिक्षक फू थिच ट्रूक थाई मिन्ह( Great Master Phu Thich Truc Thai Minh) का धम्मा लर्निंग सेंटर सारनाथ, वाराणसी में आगमन हुआ। उन्होंने धम्मा लर्निंग सेंटर के पूराधिपति चँदिमा भंते थेरो से मुलाकात की। मिन्ह नें धम्मा लर्निंग सेंटर में अध्ययन कर रहे भीखु संघ का हाल जाना और सेंटर में उन लोगों के रहने- ठहरने की व्यवस्था इत्यादि की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद वियतनाम के भिक्षु संघ ने सारनाथ, वाराणसी में दर्शन पूजन किया। अंत में धम्मा लर्निंग सेंटर के पूराधिपति चँदिमा भंते नें स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत अभिनंदन किया। डॉ नरसिंह राम /24अप्रैल2025