राज्य
24-Apr-2025


बरेली (ईएमएस)। उप्र पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) लखनऊ की टीम ने अंधी पुलिया सुभाषनगर के पास से दो अफीम तस्करों को साढ़े तीन किलों अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर मादक पदार्थों को झारखंड से लाकर दिल्ली, पंजाब, यूपी समेत कई राज्यों में सप्लाई करते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हजारीबाग के ग्राम दादापुर निवासी विशाल कुमार और ग्राम तिलई अलीगंज निवासी बंटी उर्फ राजा के रूप में हुई है। एसटीएफ पुलिस उपाधीक्षक विमल कुमार सिंह ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का एक सदस्य झारखंड से मादक पदार्थ (अफीम) लेकर बरेली में किसी को देने के लिए आने वाला है। जिस पर टीम ने तुरंत एनसीबी लखनऊ को साथ लेकर दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से साढ़े तीन किलो अफीम बरामद हुई। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 17.50 लाख रुपये है। इसके अलावा तीन मोबाइल फोन, 48 हजार रुपये, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक डीएल, एक एटीएम, एक मोटर साइकिल बरामद हुई। आरोपी विशाल ने पूछताछ में बताया कि उसका एक गिरोह है। जो झारखंड के जंगलों से कम दामों में अफीम लाकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली समेत राज्यों में सप्लाई करता है। वह इस बार बरेली निवासी बंटी को अफीम की खेप देने के लिए झारखंड से आया था। जितेन्द्र 24 अप्रैल 2025