गोरखपुर (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक युवक और एक युवती की लाश मिली हैं। दोनों के शव अर्धनग्न थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। युवती के पास जहरीले पदार्थ की शीशी मिली है। जानकारी के अनुसार, गोरखपुर के चिलुआताल थाना इलाके के जंगल कौड़िया समीप चिउटहा पुल के पास गुरुवार सुबह 24 वर्षीय युवक विश्वनाथ सिंह और युवती नीतू की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लड़के के पर्स और लड़की के पास मिले आधार कार्ड, पेन कार्ड से पहचान हुई। शव अकड़ गए थे। कहीं-कहीं हलके खरोंच के निशान थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और फॉरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस के अनुसार, सुबह करीब आठ बजे गोरखपुर-सोनौली मार्ग पर चिउटहा पुल के पास दोनों के शव मिले। मृतक नीतू (निवासी कुंजलगढ़, थाना कैंपियरगंज) अर्धनग्न अवस्था में थीं, उनके पास सल्फास की बोतल, पानी की बोतलें, मैरून हैंडबैग, घड़ी, नथिया और दुपट्टा मिला। मृतक विश्वनाथ सिंह (निवासी बजहा, थाना कैंपियरगंज) का शव केवल अंडरवियर और भगवा तौलिया में था, पास में नीला जींस और बेल्ट पड़ी थी। दोनों शव 100 मीटर की दूरी पर थे, बीच में एक एक्टिवा स्कूटर और उसकी चाबी मिली। मृतक के भाई बृजेश सिंह ने बताया कि विश्वनाथ दो दिन पहले स्कूटी लेकर गोरखपुर गया था। दोनों का चार साल से प्रेम संबंध था। नीतू की शादी होकर तलाक हो चुका था, और वह गोरखपुर में रहती थीं, जबकि विश्वनाथ दिल्ली में एक हॉस्पिटल में काम करता था। विश्वनाथ पिछले कुछ दिनों से आत्महत्या की धमकी दे रहा था। क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज गौरव त्रिपाठी ने बताया बुधवार को नीतू के लापता होने की रिपोर्ट कैंपियरगंज थाने में दर्ज हुई थी। एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या प्रतीत होता है, क्योंकि शवों के पास सल्फास की बोतलें मिलीं। पंचनामा के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम हर पहलू की जांच कर रही है। आगे की कार्रवाई जारी है। जितेन्द्र 24 अप्रैल 2025