पाकिस्तान से बाजी मार ले गया भारत नई दिल्ली (ईएमएस)। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से केंद्र की मोदी सरकार एक्शन मोड में है। एक दिन पहले ही पड़ोसी मुल्क के खिलाफ बड़े फैसले लेने के बाद अब तैयारियां सैन्य स्तर पर हो रही हैं। इसी बीच, भारतीय नौसेना ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। नौसेना के अपने बनाए स्वदेशी युद्धपोत आईएनएस सूरत ने समुद्र में तेजी से उड़ने वाले टारगेट पर सटीक हमला कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह उपलब्धि नौसेना की ताकत को और मजबूत करती है। दरअसल अरब सागर में हुआ यह सफल परीक्षण इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि पाकिस्तान भी अरब सी में एक मिसाइल परीक्षण करने वाला है। जानकारी के अनुसार, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की ओर से लिए गए ताबड़तोड़ फैसलों के बाद पाकिस्तान मिसाइल परीक्षण करने जा रहा है। पाकिस्तान ने अरब सागर क्षेत्र में मिसाइल परीक्षण करने का फैसला लिया है। यह मिसाइल सतह से सतह पर मार करने वाली होगी और यह परीक्षण 24-25 अप्रैल को कराची तट पर होगा। भारत की जांच एजेंसियां घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। इस लेकर गृह मंत्रालय मंग रॉ और आईबी चीफ की गृह सचिव के साथ उच्चस्तरीय बैठक हो रही है। बता दें कि इसके पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) ने सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया। यह पहली बार है जब भारत ने इतना बड़ा और सख्त कदम उठाया है। भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बड़ी जंग हो चुकी है लेकिन पहले कभी भी इस संधि को स्थगित नहीं किया गया। आशीष दुबे / 24 अप्रैल 2025