राज्य
24-Apr-2025
...


नुनसर चौकी में पिकअप वाहन रोका, कृषि विभाग ने सैंपल लिए जबलपुर, (ईएमएस)। पाटन रोड पर नुनसर चौकी के पास पुलिस ने डीएपी उर्वरक (खाद) से भरा एक पिकअप वाहन जब्त किया है| दरअसल इस पिकअप वाहन में नकली डीएपी भरे होने की आशंका है| देर रात पुलिस ने इस पिकअप वाहन को जब्त कर मामलें को रफा दफा करने की कोशिश की, तो किसान संघ सक्रिय हो गया और पाटन एसडीएम और कृषि विभाग को भी इसकी सूचना दे दी| दरअसल भारतीय किसान संघ को किसानों ने अनेक बार शिकायत की थी कि सागर से नकली डीएपी खाद भारी मात्रा में जबलपुर सप्लाई की जा रही है| डीएपी की कमी न हो इसलिए किसान अभी से स्टॉक करने में लगे हुए हैं| सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर से जबलपुर आ रहे पिकअप वाहन को पाटन थाने की नुनसर चौकी पुलिस ने अवैध परिवहन की आशंका पर सुबह चैकिंग के दौरान रोका और पिकअप वाहन को चौकी में खड़ा करा दिया| इससे पहले कि मामला रफा दफा हो पाता, इसी बीच किसानों ने भारतीय किसान संघ के नेताओं को इसकी जानकारी दे दी और किसानों ने एसडीएम सहित कृषि विभाग को सूचित कर दिया| बताया गया है कि जांच के दौरान यह बात भी सामने आई कि वाहन में लोड़ डीएपी की बोरियों में नकली खाद भरी है। जिसके बाद कृषि विभाग के अमले ने मौके पर पहुंचकर डीएपी खाद के सैंपल भी लिए| इधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि गुरुवार की सुबह 6 बजे जांच के दौरान सागर पासिंग पिकअप वाहन में डीएपी खाद का परिवहन करते हुए नुनसर पुलिस चौकी में रोका गया। वाहन चालक से डीएपी परिवहन से संबंधित दस्तावेज व बिल मांगे गए तो उसके पास नहीं थे। वहीं कुछ ऐसी शिकायतें भी आ रही थी कि नकली खाद का भी परिवहन हो रहा है। लिहाजा प्राथमिक परीक्षण करते हुए खाद्य विभाग को सूचना दी है। खाद्य विभाग ने खाद्य का सेंम्पल लिया है। जानकारी के मुताबिक शाम तक सेंपल की रिपोर्ट आएगी। वहीं वाहन मालिक को भी बुलाया गया है। आगे की कार्रवाई कृषि विभाग के प्रतिवेदन पर की जाएगी। सुनील साहू / मोनिका / 24 अप्रैल 2025/ 05.31