राज्य
24-Apr-2025


भोपाल(ईएमएस)। बैरसिया तहसील में रहने वाले निर्वाचन शाखा के प्रभारी मनोज शर्मा के घर बीती रात अज्ञात चार बदमाशों ने घर के आगंन में खड़ी बाइक चोरी की कोशिश की। आहट होने उन्होनें बदमाशो का ललकारा जिससे घबराकर आरोपी वहॉ से भाग गये। बदमाशो की करतूत सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। जानकारी के मुताबिक बुधवार रात करीब साढ़े नौ और साढ़े 10 बजे बदमाशो ने उनके मनोज शर्मा के घर के बाहर खड़ी दो बाइक चुराने की कोशिश की। आहट होने पर सतर्क हुए मनोज शर्मा ने फौरन ही बाहर निकलकर बदमाशो को ललकारा जिससे डरकर आरोपी वह बाइक भी छोड़कर भाग गये जिससे वह बाइक चोरी करने आये थे। आरोपियों की बाइक को उन्होनें पुलिस के हवाले कर दिया है।इसके रजिस्ट्रेशन के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान जुटाने के प्रयास कर रही है। वहीं सीसीटीव फुटेज में भी बदमाशो के फुटेज कैद हुए हैं। जुनेद / 24 अप्रेल