भोपाल(ईएमएस)। शहर के हबीबगंज थाना इलाके में स्थित श्याम नगर में रहने वाली विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस के अनुसार 26 वर्षीय अंजू यादव पत्नी आनंद यादव अपने पति के साथ रहती थीं और गृहिणी थीं। उसके पति कपड़ों की दुकान पर सेल्समैन की नौकरी करता हैं। उसके एक बेटा और एक बेटी सहित दो बच्चे हैं, दोनो बच्चे इन दिनो छुट्टियां होने के कारण नाना-नानी के घर ललितपुर गए हुए हैं। बुधवार अंजू घर में अकेली थीं, देर रात जब पति दुकान से वापस घर आया तो उसे दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी आवाजें देने पर भी न तो पत्नि ने कोई जवाब दिया और न ही दरवाजा खोला। बाद में आनंद ने पड़ोसियों की मदद से जैसै-तैसै दरवाजा तोड़ा। अदंर जाकर देखने पर उसे पत्नि का शव पंखे पर बने फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने हादसे के कारणो की जांच शुरू कर दी है। जुनेद / 24 अप्रेल