क्षेत्रीय
24-Apr-2025
...


शहर के बड़े एवं छोटे नालों के पानी निकासी के संबंध में निगमायुक्त ने आहूत की आवश्यक बैठक पूर्व से कार्ययोजना के तहत् करें सफाई-आयुक्त कटनी(ईएमएस)। आगामी वर्षा ऋतु में शहर में कही भी ऐसी जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो जिससे जनहानि की संभावना हो,जिसको दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे ने गुरुवार 24 अप्रैल को एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की। बैठक में श्री दुबे ने मुख्य रूप से जो प्लान बरसात के दौरान जलभराव होने की स्थिति में जलनिकासी के लिए बनाये जाते हैं उन्हें पूर्व से तैयार करते हुए शहर में छोटे एवं बड़े सभी नाली-नालों की पानी निकासी एवं सफ़ाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने शहर के सभी मुख्य बड़े नालों को क्लीयर किए जाने हेतु निविदा आमंत्रित किए जाने एवं छोटे नाली एवं नालों को ऊपर से नीचे तक सफ़ाई के माध्यम से क्लियर करने के निर्देश दिए है। जलभराव संभावित गलियों की सूची तैयार करें बारिश के दौरान नगर निगम सीमांतर्गत ऐसी सभी छोटी संकीर्ण गली जिनमें पानी का भराव होना संभावित है,उन क्षेत्रों में स्थिति को नियंत्रित करने हेतु आयुक्त श्री दुबे ने सभी स्वच्छता निरीक्षकों को उनके क्षेत्र की ऐसी सभी संकीर्ण गलियों जिनमें जनभराव की संभावना अधिक हो को चिन्हित करते हुए सूची तैयार कर प्रस्तुत करने हेतु कहा है। मेन रोड के बड़े नालों को जालियों से करें कवर श्री दुबे ने शहर ऐसे सभी नाले जो मेन रोड पर हो एवं जहां किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना अधिक हो उन पर जाली लगाने हेतु भी कहा है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। सड़ी-गली सब्जियों के निपटान हेतु चलायें विशेष अभियान सड़ी-गली सब्जियों व फलों से होने वाली संक्रमण बीमारी के रोकथाम हेतु आयुक्त श्री दुबे ने स्वास्थ्य अमले को ऐसे सभी खराब फल सब्ज़ियों को नष्ट कराने एवं उनका विक्रय न किया जाये यह सुनिश्चित किए जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए हैं। ईएमएस / 24 अप्रैल, 2025