24-Apr-2025
...


सहरसा से मुंबई के बीच चलने वाली अमृत भारत ट्रेन को रवाना किया मधुबनी,(ईएमएस)। देश की दूसरी और बिहार की पहली नमो भारत ट्रेन 24 अप्रैल से जयनगर से पटना के बीच चलेगी। नमो भारत ट्रेन 130 किमी/घंटे की रफ्तार होगी। 267 किमी की दूरी करीब 5 घंटे में पूरी करेगी। साथ ही बिहार से दूसरी अमृत भारत भी 24 अप्रैल से ही शुरू हो गई है। यह सहरसा से मुंबई के बीच चलेगी। मधुबनी से पीएम मोदी ने दोनों ट्रेनों को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाई। 16 कोच वाली नमो भारत के सभी कोच जनरल हैं। इस ट्रेन में 2000 पैसेंजर की क्षमता है। देश की पहली नमो भारत भुज से अहमदाबाद के बीच चल रही है। बिहार की पहली नमो भारत ट्रेन जय नगर से पटना के बीच चलेगी। इस दौरान ट्रेन मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा और पटना में ठहराव लेगी। नमो भारत ट्रेन जयनगर से सुबह 5 बजे चलकर सुबह 10.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में पटना से शाम 6.05 बजे चलकर रात 11.45 पर जयनगर पहुंचेगी। सिक्योरिटी कैसी रहेगी कवच सिस्टम एक स्वदेशी एंटी प्रोटेक्शन सिस्टम (एपीएस) है। इस खासतौर पर रेल हादसे को रोकने के लिए डिजाइन है। इससे इमरजेंसी हालात में खुद-ब-खुद ट्रेन रुक सकती है यानी ब्रेक लगा सकता है। किसी भी कारणवश जब ट्रेन का ड्राइवर समय पर ब्रेक नहीं लगा पाता है, तब ये सिस्‍टम तुरंत सक्रिय हो जाता है। ट्रेन के सभी कोचों में सीसीटीवी और फायर डिटेक्शन सिस्टम इंस्टॉल किया गया है। जो लोगों की सेफ्टी के साथ-साथ आगजनी की घटना को रोकने में मदद करेगी। आशीष दुबे / 24 अप्रैल 2025