नई दिल्ली,(ईएमएस)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद अपनी अमेरिका यात्रा बीच में ही छोड़कर नई दिल्ली आ गए हैं। राहुल गांधी ने अपना अमेरिका दौरा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बीच में ही छोड़ा दिया है। गुरुवार सुबह नई दिल्ली में होने वाली कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में हिस्सा लिया। इससे पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा बीच में ही छोड़ दी है। बता दें पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने 24 अप्रैल यानी गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर आतंकवादियों के कायराना हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी सऊदी अरब और अमेरिका की अपनी यात्राएं बीच में ही रद्द कर दी थीं। इस बीच भारत ने बुधवार को सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने के लिए कई कदमों उठाए है। इसमें सिंधु जल संधि स्थगित रहने का फैसला किया गया है। वहीं अटारी में एकीकृत जांच चौकी तत्काल प्रभाव से बंद कर दी जाएगी। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक के बाद कहा कि सार्क वीजा छूट योजना के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दो घंटे से ज्यादा समय तक चली सीसीएस बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी ने की थी। सिराज/ईएमएस 24अप्रैल25