ट्रेंडिंग
24-Apr-2025
...


यह देख वहां मौजूद लोगों की झलक गईं आंखें, बहन ने दी मुखाग्नि करनाल,(ईएमएस)। पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए हरियाणा के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का बुधवार शाम को उनके करनाल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। सैन्य सम्मान के साथ विनय नरवाल को विदाई गई। इस दौरान उनकी बहन ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। विनय के अंतिम संस्कार में सीएम नायब सैनी भी शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक बुधवार का विनय का शव श्रीनगर से दिल्ली लाया गया और फिर वहां से करनाल ले जाया गया। शाम छह बजे के करीब विनय का पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो चीख पुकार मच गई। इस दौरान परिजनों ने अपने लाल के अंतिम दर्शन किए। वहीं, विनय को अंतिम विदाई देने पूरा शहर उमड़ पड़ा। फिर मां और बहन ने अपने लाड़ले की अर्थी को कांधा दिया। अंतिम संस्कार में शामिल सीएम नायब सिंह सैनी ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए हरियाणा के वीर सपूत भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अंतिम यात्रा को देखकर हम सबकी आंखें नम थीं। इससे पहले नई दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीय नौसेना के अधिकारी विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने तिरंगे में लिपटे अपने पति के ताबूत को गले लगाकर अंतिम विदाई दी। विनय और हिमांशी का विवाह 16 अप्रैल को हुआ था और दोनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में ‘हनीमून’ बनाने गए थे। पहलगाम के बैसरन में आतंकवादियों ने हिमांशी के सामने ही विनय की निर्मम हत्या कर दी। गुरुग्राम की रहने वाली हिमांशी पीएचडी कर रही हैं। हिमांशी ने कहा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। हमें उन पर हर तरह से गर्व होना चाहिए और हम उन्हें हर तरह से गौरवान्वित करेंगे। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने हवाई अड्डे पर नरवाल (26) को श्रद्धांजलि दी और हिमांशी को सांत्वना देने की भी कोशिश की। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बुधवार सुबह नरवाल के दादा को ‘वीडियो कॉल’ किया, जिसमें उनके दादा ने अपराधियों को कड़ी सजा देने और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए कड़ी कार्रवाई किए जाने की पीएम नरेन्द्र मोदी से मांग की है। उन्होंने सीएम सैनी से कहा कि आज मैंने अपना पोता खोया है, ऐसे ही कल किसी और के साथ यह सब बीत सकता है। सिराज/ईएमएस 24अप्रैल25 ---------------------------------