क्षेत्रीय
24-Apr-2025
...


जगदलपुर(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सिरहसार चौक स्थित शहीद स्मारक पर कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने किया। शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सुशील मौर्य ने कहा कि आतंकियों द्वारा आम नागरिकों को निशाना बनाना कायराना और अमानवीय कृत्य है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि पाकिस्तान को इस हमले का करारा जवाब दिया जाए और आंतरिक सुरक्षा तंत्र में हुई चूक को लेकर कड़े कदम उठाए जाएं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब देश की आईबी, एलआईबी जैसी खुफिया एजेंसियां मौजूद हैं, तब भी इस तरह की चूक कैसे हो जाती है। उन्होंने सरकार से राष्ट्र की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की अपील की। अंत में उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, उप नेता प्रतिपक्ष कोमल सेना, महामंत्री सेमियल नाथ, ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव नाग सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और इस दुखद घटना की कड़ी निंदा की। ईएमएस(संजय कुमार जैन)24अप्रैल 2025