ट्रेंडिंग
24-Apr-2025
...


बीजापुर,(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में छत्तीसगढ़-तेलंगाना अंतरराज्यीय सीमा पर गुरुवार तड़के सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। अब तक तीन नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि कई अन्य के भी मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के अनुसार यह मुठभेड़ करेगुट्टा पहाड़ियों के घने जंगलों में उस समय शुरू हुई, जब सुरक्षाबलों की एक बड़ी संयुक्त टीम नक्सल विरोधी ऑपरेशन पर निकली थी। बताया जा रहा है कि यह ऑपरेशन बस्तर क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी नक्सल विरोधी कार्रवाइयों में से एक है। इसमें जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), सीआरपीएफ और उसकी कोबरा यूनिट समेत केंद्र व राज्य की कुल 10,000 से अधिक सुरक्षा बलों की टुकड़ियाँ शामिल हैं। माओवादियों की बटालियन नंबर-1 निशाने पर प्राप्त जानकारी अनुसार इस इलाके में सीपीआई (माओवादी) के सबसे खतरनाक माने जाने वाले बटालियन नंबर 1 और तेलंगाना राज्य समिति के शीर्ष माओवादी कैडर छिपे हुए हैं। इसी इनपुट के आधार पर सोमवार से ऑपरेशन की शुरुआत की गई थी, जो अभी भी जारी है। तीन राज्यों की पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र तीनों राज्यों की पुलिस बल सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। करीब 7,000 पुलिस कर्मियों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है ताकि नक्सलियों का बाहर निकलना असंभव हो जाए। सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ अभी भी जारी है और मारे गए नक्सलियों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। हिदायत/ईएमएस 24अप्रैल25