नई दिल्ली (ईएमएस)। जलभराव को लेकर सरकार की चेतावनी से लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों की सांस फूल गई है। बड़े-बड़े एसी दफ्तरों में बैठने वाले इंजीनियर अब सड़कों पर पसीना बहा रहे हैं। हाल ही में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने साकेत मेट्रो स्टेशन के आसपास जलभराव वाले इलाकों का निरीक्षण किया, जलभराव रोकने की योजना बनाई गई। इसी तरह वे मिंटो रोड अंडरपास, रिंग रोड डब्ल्यूएचओ मुख्यालय और पुल प्रह्लादपुर आदि जगहों का भी दौरा कर रहे हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जलभराव वाले सबसे संवेदनशील स्थानों का दौरा किया था और अधिकारियों को साफ चेतावनी दी थी कि अगर जलभराव हुआ तो अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/24/अप्रैल /2025