पुलिस ने बढ़ायी सुरक्षा नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को आईएसआईएस कश्मीर नाम के एक आतंकी संगठन ने जान से मारने की धमकी दी है। गंभीर को ईमेल के जरिए ये धमकी दी गयी है। इस मामले की पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। इसके साथ ही उनकी परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। धमकी मिलने के बाद गंभीर ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी थी और कहा था कि उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। गंभीर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद भी हैं। इससे पहले भी साल 2021 में भी उन्हें इसी तरह की एक धमकी मिली थी। गौरतलब है कि पहलगाम हमले की गंभीर ने कड़ी आलोचना करते हुए कहा था कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं। इस हमले के जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी होगी। भारत इसके खिलाफ हमला करेगा। गौरतलब है कि बुधवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की सुरक्षा संबंधी समिति की बैठक हुई थी। इसमें भारत सरकार ने पाक के खिलाफ कड़े कूटनीतिक कदम उठाये हैं। आईएसआईएस कश्मीर, जिसे इस्लामिक स्टेट जम्मू एंड कश्मीर (आईएसजेके) भी कहते हैं, एक आतंकवादी संगठन है। इसे आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है। यह आईएसआईएस का ही एक हिस्सा है और जम्मू और कश्मीर में काम करता है। यह संगठन 2016 के आसपास बना था। गिरजा/ईएमएस 24 अप्रैल 2025