गुना (ईएमएस)। गुना नगरपालिका परिषद गुना में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री मंजुषा खत्री द्वारा आज सभी अधिकारी /कर्मचारियों की बैठक ली गई। बैठक में मंजूषा खत्री ने सभी अधिकारी/कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया तथा सभी को अपने कर्तव्य का पालन निष्ठापूर्ण करने के लिये निर्देश दिये। बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री मंजुषा खत्री द्वारा सभी कर्मचारियों को अपने-अपने दायित्व पूरी निष्ठा से निर्वहन करने व आमजन से सम्मान पूर्वक व्यवहार करने एवं कोई भी समस्या होने पर व्यक्तिगत रूप से संपर्क के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता शहर की स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त करना तथा राजस्व वसूली को बढ़ाना है, इसके अतिरिक्त कार्यालयीन व्यवस्थाओं को भी व्यवस्थित करना एवं शासन जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलवाना है। उन्होंने कहा कि अभी तक जो हुआ उससे सबक लेकर हमें आगे अच्छी तरह से शहर हित में कार्य करना हैं। बैठक के दौरान सहायक परियोजना अधिकारी श्री तेज सिंह यादव, सहायक यंत्री श्री शैलेंद्र आवासीय, उपयंत्री श्री सुनील कुमार जैन, श्री नितिन चंदेल, भारती तिवारी, जल प्रकोष्ठ प्रभारी श्री संचित डिमरी, कार्यालय अधीक्षक श्री शिवराज सिंह सिकरवार, के साथ सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। ईएमएस / 24 अप्रैल 25