क्षेत्रीय
24-Apr-2025
...


गुना (ईएमएस)। गुना जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया। उन्हें पूर्व पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला गुना का कार्यभार सौंपा गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया गया। इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक श्री सोनी द्वारा श्री हनुमान टेकरी मंदिर पहुंचकर दर्शन किये गये। पदभार संभालते ही पुलिस अधीक्षक श्री सोनी द्वारा अपनी निम्‍न प्रमुख प्राथमिकताएं बताई गईं :- सामुदायिक पुलिसिंग - जनता को पुलिस से जाड़कर एवं पुलिस को जनता से जोड़कर दोंनों के बीच आपसी सहयोग स्‍थापित कर अपराधों पर नियंत्रण, पुलिस संबंधी समस्‍याओं का समाधान एवं वेहतर कानून व्‍यवस्‍था बनाकर रखने का प्रयास किया जायेगा। अपराध नियंत्रण – संपत्ति संबंधी अपराधों जैसे चोरी, लूट, डकैती के मामलों को गंभीरता से लेकर कार्यवाही की जावेगी। इसके अलावा विभिन्‍न अनैतिक अथवा अवैध गतिविधियों जैसे जुआ, सट्टा, अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय, भूमाफियाओं आदि पर प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। महिला सुरक्षा प्राथमिकता रहेगी एवं महिला संबंधी अपराधों को संवेदनशीलता से लेकर सख्‍त कार्यवाही की जायेगी। फरियादियों को प्राथमिकता से सुना जायेगा एवं जिनकी समस्‍याओं का समयावधि में वैधानिक निराकरण किया जायेगा। आसामाजिक तत्‍वों का रिकॉर्ड तैयार कर उन पर पूर्ण नियंत्रण रखा जायेगा एवं जो कोई भी कानून व्‍यवस्‍था निर्मित करेगा या प्रयास करेगा ऐसे तत्‍वों पर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। नाबालिग बालक/बालिकाओं के अपहरण के प्रकरणों को प्राथमिकता से लेकर यथशीघ्र दस्‍तयाबी के प्रयास किये जायेंगें। ईएमएस / 24 अप्रैल 25