लंदन (ईएमएस)। डायबिटीज ऐसी बीमारी है, जो कई समस्याओं को जन्म देती है। देखने में दिक्कत, वजन कम होना, श्वसन तंत्र में परेशानी, बालों का झड़ने के अलावा त्वचा से जुड़ी समस्याओं के लिए डायबिटीज जिम्मेदार हो सकती है। डायबिटीज के मरीजों को स्किन से जुड़ी समस्याएं होना सामान्य है। लगभग 30 प्रतिशत डायबिटिक पेशेंट्स में त्वचा संबंधी रोग पाए जाते हैं। डायबिटीज में शरीर की हीलिंग पॉवर कम हो जाती है जिस वजह से किसी भी प्रकार की चोट, खांसी या स्किन संबंधी समस्या को ठीक होने में समय लगता है। स्किन प्रॉब्लम के लक्षण डायबिटीज की शुरुआत में ही दिखाई देने लगते हैं। स्किन प्रॉब्लम होने पर शरीर के किसी भी हिस्से में पीले, लाल या भूरे रंग के धब्बे, सख्त व मोटी स्किन, इंफेक्शन, फफोले और खुजली जैसे लक्षण देखे जा सकते हैं। डायबिटीज होने पर हॉट शॉवर लेने से भी स्किन संबंधी समस्या बढ़ सकती है। स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए उसकी सही देखभाल बेहद जरूरी है। साथ ही स्किन को इंफेक्शन से बचाने के लिए सावधानी बरती जा सकती है। स्किन की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए सबसे अहम है हाइजीन। स्किन को साफ और ड्राई रखने से स्किन को डैमेज होने से बचाया जा सकता है। विशेषतौर पर अंडरआर्म्स, ब्रेस्ट के नीचे, पैर की उंगलियों के बीच और ग्रोइन क्षेत्रों को अधिक साफ रखने की आवश्यकता है। स्किन पर अधिक साबुन और शॉवर जैल का प्रयोग न करें अन्यथा स्किन ड्राई हो सकती है। सुदामा/ईएमएस 24 अप्रैल 2025