राज्य
23-Apr-2025


दुर्ग (ईएमएस)। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित, इंदिरा प्लेस, सिविक सेंटर स्थित नेहरू आर्ट गैलरी में 24 अप्रैल 2025 को स्थानीय चित्रकार श्री गौतम सील की चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 24 अप्रैल 2025 को संध्याकाल 5ः30 बजे मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) आर के श्रीवास्तव द्वारा किया जायेगा। श्री गौतम सील का चित्रकला के प्रति बचपन से ही रूझान था। अपनी सूक्ष्म दृष्टिकोण और जटिल विवरणों को रंगों और रेखाओं के माध्यम से व्यक्त करते हैं। उनकी कृतियाँ केवल चित्र नहीं, बल्कि जीवंत कहानियाँ हैं, जो औद्योगिक जीवन, सांस्कृतिक गतिविधियों और मानव जीवन की सूक्ष्म झलकियों को अत्यंत कलात्मकता एवं संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती हैं। श्री गौतम सील, बैंक ऑफ इंडिया से वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्ति के पष्चात भी अपनी भावनाओं को कैनवास पर आकार देकर कल्पना की दुनिया से प्रकृति का मनोरम चित्रण कर अपनी रचनात्मक ऊर्जा को दर्षाते है। वे पिछले 37 वर्षों से बच्चों को चित्रकला का प्रषिक्षण भी दे रहे हैं। चित्रकला प्रदर्शनी कलाकारों के विविधतापूर्ण दृष्टिकोण और रचनात्मकता का प्रदर्शन करती है। प्रदर्शनी में प्रदर्शित प्रत्येक चित्र कलाकार की मेहनत, लगन और अद्वितीय दृष्टिकोण का परिणाम होता है जो उनके विचारों, भावनाओं और अनुभवों को दृश्यमान करते है। प्रदर्षनी जहां, नवोदित कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करती है, वहीं वरिष्ठ कलाकार अपनी नवीनतम कृतियों से दर्शकों को रूबरू कराते हैं। यह तीन दिवसीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी 24 से 26 अप्रैल 2025 तक प्रतिदिन संध्या 5.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक आम जनता के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। ईएमएस / दिनांक: 23.04.2025