क्षेत्रीय
23-Apr-2025
...


बाराबंकी। (ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में बीते मंगलवार को हुए आतंकी हमले की गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं गांधीवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस हमले को नृशंस और अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि यह देश की एकता और अखंडता पर एक दुस्साहसिक हमला है। शर्मा ने इस घटना में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। बुधवार को गांधी भवन में एक शोकसभा आयोजित की गई। इस सभा में आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाकर घटना की कड़ी निंदा की गई। सभा में मौजूद वरिष्ठ समाजवादी नेता ज्ञान सिंह यादव ने कहा पहलगाम आतंकी हमले ने एक बार फिर मानवता को झकझोर दिया। इस हमले के बाद पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और सरकार से कड़ी कार्रवाई की अपेक्षा करता है। सामाजिक कार्यकर्ता विनय कुमार सिंह ने कहा यह हमला देश की एकता व अखंडता पर प्रहार करने का दुस्साहस है। सभी राजनीतिक दल व संस्थाओं को सारे मतभेदों से ऊपर उठकर इसकी भर्त्सना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार सभी पीड़ितों व उनके परिवारों की सहायता की आवश्यक व्यवस्था कराए और सरकार इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करने हेतु शीघ्र ही उचित कदम उठाए। सभा में प्रमुख रूप से मृत्युंजय शर्मा, अशोक जायसवाल, पत्रकार संतोष शुक्ला, अजीज अहमद, मनीष सिंह, नसीम खान, विनोद भारती, जमील उर रहमान, नीरज दूबे, विजय कनौजिया, पाटेश्वरी प्रसाद, मन्ना वर्मा, सियाराम वर्मा, साकेत संत मौर्य, उमेश श्रीवास्तव, राजेश यादव आदि कई लोग मौजूद रहे। शमीम अंसारी बाराबंकी (ईएमएस)। 23 अप्रैल।.2025