बाराबंकी (ईएमएस)। सतरिख स्थित टी.आर.सी. लॉ कॉलेज में दिनांक 22 अप्रैल, 2025 को पृथ्वी दिवस के अवसर पर ‘‘अवर पावर, अवर प्लानेट‘‘ थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज की प्रशासनिक निदेशिका सुश्री रोली मिश्रा व सांस्कृतिक समन्वयक श्रीमती रोहिणी त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पित करके किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण एवं कविताएं प्रस्तुत की गई। कॉलेज प्रवक्ता श्री धर्मेन्द्र कुमार ने पृथ्वी दिवस के ऐतिहासिक विकास क्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के द्वारा ही पृथ्वी का संरक्षण किया जा सकता है। साथ ही साथ सतत् विकास की अवधारणा के महत्व को बताते हुए ट्रिपल-पी (पीपल, प्लानेट, प्राफिट) को भी विस्तार पूर्वक समझाया एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया। एल.एल.बी द्वितीय सेमेस्टर के छात्र शिवम् पाण्डेय ने वनों की कटाई को पर्यावरण के लिए हानिकारक बताया साथ ही कहा कि वृक्षों को काटकर विकास नहीं किया जा सकता। बी.ए.एलएल.बी. दशम् सेमेस्टर के छात्र आदित्य नारायण जायसवाल ने पृथ्वी दिवस के महत्व का वर्णन करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह पर्यावरण को समृद्ध करने में अपनी पूर्ण सहभागिता प्रदान करे। बी.ए.एलएल.बी. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र प्रिन्स राज ने एक कविता के माध्यम से भाषण की शुरूवात की जिसमें वृक्षों की कटाई को मौसम में अचानक होने वालेे परिवर्तनों का कारण बताया। यह भी कहा कि यदि वृक्षों की कटाई समय रहते नहीं रोकी गई तो भविष्य में हमें इसके बहुत ही खतरनाक परिणाम देखने को मिलेंगे। प्रवक्ता श्री अंकित कुमार मिश्रा ने कहा कि सरकार द्वारा पर्यावरण के संरक्षण के लिए बहुत सारे कानून बनाये गये हैं जैसे पर्यावरण संरक्षण अनिधियम 1986 प्रमुख है। तथा हमारे संविधान में भी पर्यावरण संरक्षण के लिए अनुच्छेद 51-ए(जी) का भी उल्लेख किया गया है। बी.ए.एलएल.बी. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी ने कविता की प्रस्तुति ‘‘धरा पे चन्दा की चाँदनी और गगन में तारा नहीं मिलेगा, कद्र जो कुदरत की नहीं हुई तो कोई नजारा नहीं मिलेगा‘‘ के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके साथ एलएल.बी. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा नाजिया अजमत्, बी.ए.एलएल.बी. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र जितेन्द्र राज साहू एवं एलएल.बी. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र राजीव कुमार ने भी पृथ्वी दिवस की थीम पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर प्रवक्ता श्री वीर विक्रम सिंह, डा. प्रमोद कुमार पाण्डेय, सुश्री विधि मिश्रा, श्री सौरभ भार्गव, डा. हरिशंकर सिंह आदि प्रवक्ता एंव कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता श्रीमती नेहा अवस्थी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में सांस्कृतिक समन्वयक श्रीमती रोहिणी त्रिपाठी जी के द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।शमीम अंसारी बाराबंकी (ईएमएस)। 23 अप्रैल।.2025