क्षेत्रीय
23-Apr-2025


दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए नरसंहार की सांसद बंटी विवेक साहू ने निंदा की है। उन्होंने इस घटना में मारे गये सभी पर्यटकों एवं आम नागरिकों के प्रति शोक सवेंदना व्यक्त करते हुए घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है। सांसद ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों को मुंह तोड़ जबाव देने और क्षेत्र में शांति बनाये रखने एवं इस तरह की घटना दोबारा न हो इसकी तैयारी भाजपा सरकार द्वारा की जा रही है। नकुलनाथ ने कहा नापाक हरकत पूर्व सांसद नकुलनाथ ने पहलगांव में आतंकी हमले केा एक नापाक हरकत बताया है। उन्होनें कहा है कि इस घटना के बाद देश के नागरिकों का खून खौल रहा है। उन्होंने इस हमले की निंदा करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। ईएमएस/मोहने/ 23 अप्रैल 2025