क्षेत्रीय
23-Apr-2025
...


गुना (ईएमएस)| जिले में पुलिस प्रशासन को नई दिशा देने के उद्देश्य से नवागत पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने को गुना जिले के पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाल लिया। उन्हें यह जिम्मेदारी पूर्व एसपी संजीव कुमार सिंहा से सौंपी गई, जिन्हें हाल ही में हनुमान जयंती पर कर्नलगंज क्षेत्र में हुई हिंसक घटना के बाद हटाया गया था। पदभार ग्रहण करने से पूर्व एसपी अंकित सोनी ने श्री हनुमान टेकरी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और जिले में शांति एवं सौहार्द की कामना की। पुलिस कंट्रोल रूम में अधिकारियों और स्टाफ की उपस्थिति में उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। पदभार संभालने के बाद एसपी सोनी ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं। उन्होंने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से पुलिस और आमजन के बीच समन्वय स्थापित कर अपराध नियंत्रण की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। अपराध नियंत्रण को लेकर उन्होंने विशेष रूप से संपत्ति संबंधी अपराधों जैसे चोरी, लूट और डकैती पर सख्त कार्रवाई की बात कही। साथ ही उन्होंने जुआ, सट्टा, अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री जैसी अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाने की मंशा जताई। महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एसपी सोनी ने कहा कि महिला संबंधी अपराधों को अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा और पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को समयबद्ध तरीके से सुलझाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिले के असामाजिक तत्वों का रिकॉर्ड तैयार कर उनके विरुद्ध निरंतर निगरानी और कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नाबालिग बालक-बालिकाओं के अपहरण के मामलों को विशेष प्राथमिकता देकर जल्द से जल्द दस्तयाबी सुनिश्चित की जाएगी। एसपी सोनी ने कहा कि गुना की कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखना और जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिस और जनता मिलकर ही सुरक्षित और शांतिपूर्ण समाज की स्थापना कर सकते हैं।- सीताराम नाटानी (ईएमएस)