22-Apr-2025
...


-शोरुम जाने की जरुरत नहीं लॉकेट्स भी एटीएम से निकाले, कार्ड से करें पेमेंट हैदराबाद,(ईएमएस)। अब आप पैसे ही नहीं सोना भी एटीएम से निकाल सकेंगे। जी हां यह सपना नहीं हकीकत है। अब हैदराबाद में दुनिया का पहला रियल टाइम गोल्ड एटीएम लगाया गया है, जिससे सोना खरीदना अब नया अनुभव बन गया है। पहले जहां हमें ज्वेलरी शोरूम तक जाकर सोने की खरीदारी करनी पड़ती थी, अब एटीएम से सीधे गोल्ड कॉइन खरीद सकते हैं। इस एटीएम की खासियत है कि यह बिना किसी इंसानी हस्तक्षेप के 24 घंटे रुपया की तरह सोना उपलब्ध कराता है। ग्राहक डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए से भुगतान कर सकते हैं और फिर सोने के कॉइन को डिस्पेंसर से तुरंत प्राप्त कर सकते हैं, जो शुद्धता प्रमाण-पत्र के साथ होता है। इस गोल्ड एटीएम में ग्राहक 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक का सोना खरीद सकते हैं और यह सारी प्रक्रिया रियल टाइम रेट पर होती है। जब भी ग्राहक एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, स्क्रीन पर ताजे रेट्स डिस्प्ले होते हैं, जिससे उन्हें हमेशा बाजार के मुताबिक ही कीमत मिलती है। सोने की पैकिंग भी बहुत सुरक्षित होती है, और उसे तुरंत डिलीवर किया जाता है। यह सुविधा भारत के हैदराबाद में शुरू की गई है, और यह अब सोने के शौकिनों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इसके अलावा तिरुपति बालाजी मंदिर में भी इसी तरह का गोल्ड और सिल्वर एटीएम लगाया गया है। यहां से लोग केवल सिक्के ही नहीं, बल्कि लॉकेट्स भी खरीद सकते हैं। यहां पर उपलब्ध लॉकेट्स 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के होते हैं, और पेमेंट के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई का विकल्प मौजूद है। टच स्क्रीन के जरिए ग्राहक इसे आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं, और सुंदर पैकेजिंग के साथ उन्हें तुरंत डिलीवरी मिल जाती है। सोने और चांदी के इस डिजिटल युग में कदम रखते हुए यह एटीएम न केवल एक तकनीकी कदम हैं, बल्कि यह ग्राहकों के लिए खरीदारी को और भी सुविधाजनक और सुरक्षित बना दिया है। अब कोई भी व्यक्ति आसानी से सोने की खरीदारी कर सकता है, बिना किसी शोरूम में जाए। जैसे-जैसे गोल्ड की कीमतें आसमान छू रही हैं लोग पारंपरिक ज्वेलरी शॉपिंग से डिजिटल शॉपिंग की ओर बढ़ रहे हैं। गोल्ड एटीएम से न सिर्फ समय की बचत होती है, बल्कि इसकी ट्रांसपेरेंसी और सुविधा भी ग्राहकों को पसंद आ रही है। एक्सपर्ट्स की मानें तो लंबी अवधि के लिए गोल्ड निवेश आज भी फायदेमंद विकल्प है। खासकर ऐसे समय में जब सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर हों और आर्थिक अनिश्चितता बनी हुई हो, गोल्ड एक सुरक्षित शरण के रूप में काम करता है। सिराज/ईएमएस 22अप्रैल25