मुम्बई (ईएमएस)। पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) इस बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकेगी और ये बात उसकी कप्तानी संभाल रहे महेन्द्र सिंह धोनी ने भी अब मान ली है। सीएसके की टीम अब तक 8 में से 6 मैच हारी है। इससे भी उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना तकरीबन खत्म हो गयी है। टीम की मुम्बई इंडियंस से हार के बाद रायुडू ने कहा, मुझे नहीं लगता कि वे इस सत्र में सीएसके वापसी करेगी। यहां तक कि धोनी ने भी मैच के बाद कहा है कि अब वे अगले सत्र के लिए टीम को तैयार करेंगे। हैं। उनका लक्ष्य नये खिलाड़ियों को तैयार करना है जो निडर होकर खेल सकें। इसी कारण बचे हुए मैचों में टीम युवा आयुष म्हात्रे जैसे किसी खिलाड़ी को अवसर देगीहै। लंबे समय तक सीएसके से खेले रायुडू ने कहा कि सीएसके में मुंबई के खिलाफ मुकाबले में जुनून की कमी दिखी। उन्होंने कहा, बीच के ओवरों में लगभग सात ओवरों में केवल 35 रन बने, जिससे टीम को नुकसान हुआ। टी20 क्रिकेट में अब कोई भी इस तरह नहीं खेलता। खेल विकसित हो चुका है और बीच के ओवरों में भी टीमों को अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाने की जरूरत होती है। सीएसके इच्छा शक्ति की कमी रही। आप मैच हार सकते हैं पर आपको लड़ना होगा। आप किसी चरण में आसानी से जीत नहीं सकते। गिरजा/ईएमएस 22 अप्रैल 2025