21-Apr-2025


- सुबह 6 से 12 बजे तक रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट, यह है प्लान पटना,(ईएमएस)। पटना ट्रैफिक पुलिस ने होने वाले एयर शो को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया है। जेपी गंगा पथ से उतर गंगा नदी के किनारे इंडियन एयर फोर्स की एरोबेटिक सूर्य किरण टीम की ओर से शौर्य और कला का प्रदर्शन किया जाएगा। इसे लेकर सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक इस क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। ट्रैफिक एसपी ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलवा की जानकारी दी है। उन्होंने बताया किया कृष्णा घाट से यू टर्न लेकर उत्तरी फ्लैंक में प्रवेश करके सिंगल लेन में पार्किंग। दो पहिया वाहनों की पार्किंग कृष्णा घाट से पीएमसीएच अंडरपास तक जेपी सेतु गंगा पथ के उत्तरी फ्लैंक के सिंगल लेन में पार्किंग। कलेक्ट्रेट घाट, महेंद्रु घाट, काली घाट, कदम घाट और पटना कॉलेज घाट पर वाहनों की पार्किंग। पटना कॉलेज ग्राउंड और पटना साइंस कॉलेज ग्राउंड में वाहनों की पार्किंग। एलसीटी घाट दीघा की ओर से आने वाले वाहन एलसीटी घाट अंडरपास होते हुए एलसीटी घाट पर पार्क करेंगे। दीघा से आने वाले वाहन एलसीटी घाट से यू-टर्न लेकर दक्षिणी फ्लैंक में प्रवेश कर व्यवस्थित तरीके से सिंगल लेन में पार्किंग करेंगे। जेपी सेतु के पास बड़े और छोटे वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था है। गेट नंबर-93, 88 और 83 घाट पर बड़ी और छोटे वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पहलवान घाट और बांसघाट पर बड़ी और छोटी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सिराज/ईएमएस 21अप्रैल25