राष्ट्रीय
20-Apr-2025


बेंगलुरु,(ईएमएस)। दक्षिण कन्नड़ जिले के मुल्की स्थित ऐतिहासिक बप्पनाडु श्री दुर्गापरमेश्वरी मंदिर में लगने वाले वार्षिक मेले में हजारों लोगों की उपस्थिति में ब्रह्म महोत्सव के दौरान शनिवार तड़के रथ का ऊपरी हिस्सा तेज हवा के चलते गिर गया। इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। यह घटना ब्रह्म महोत्सव के दौरान रात दो बजे हुई। यह मंदिर के रथ को भक्तों द्वारा खींचने का एक प्रमुख अनुष्ठान है। मीडिया रिपोर्ट में पुलिस ने बताया कि ब्रह्म रथ का ऊपरी हिस्सा उस समय गिर गया जब करीब ढाई सौ भक्त एक साथ मिलकर रथ को खींच रहे थे। घटना के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु और मंदिर के पुजारी रथ पर या उसके आसपास मौजूद थे। मंदिर के पुजारियों ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इस दुर्घटना के बाद अफरातफरी मच गई लेकिन कुछ ही देर बाद अनुष्ठान फिर से शुरू किया गया और देवता की मूर्ति को चंद्रमंडल रथ में मंदिर तक ले जाया गया और उत्सव को तय कार्यक्रम के मुताबिक पूरा किया गया। मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि रथ का ऊपरी हिस्सा बांस की पतली पट्टियों से बना है जिन्हें एक विशेष तरीके से बांधा गया और इस संरचना पर सफेद और लाल झंडे लगाए गए। मंदिर के ट्रस्टी ने कहा कि जब रथ खींचा जा रहा था तो तेज हवा चल रही थी और संभवत: उसके चलते ऊपरी हिस्सा गिर गया। मंदिर ट्रस्ट ने अपने स्तर पर घटना की जांच शुरू करने की बात कही है। साथ ही पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। सिराज/ईएमएस 20अप्रैल25