ट्रेंडिंग
20-Apr-2025
...


बक्सर,(ईएमएस)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार को बिहार में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बक्सर पहुंचकर एक जनसभा को संबोधित किया। खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी समझते हैं कि बिहार वालों को ज्ञान की कमी है, लेकिन बिहार के लोग ज्ञान को समझते हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोला और कहा, कि मोदी तो यही समझते हैं कि बिहार वालों को ज्ञान की कमी है, तो आप अपना ज्ञान गुजरात में ही दो, बिहार के लोग ज्ञान को खूब समझते हैं। उसूलों पर चलते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मोदी और नीतीश की जोड़ी सिर्फ कुर्सी के लिए है, बिहार के विकास के लिए नहीं। एक बार नीतीश हमारे पाले में आते हैं, फिर जब लगता है कि बीजेपी आने वाली है तो वो उधर चले जाते हैं। यह सब राज्य और देश के लिए सही नहीं है। इस अवसर पर खड़गे ने वक्फ कानून को लेकर अपनी राय रखते हुए कहा, मोदी जी ने जबरन वक्फ कानून बना दिया है। जहां सालों से कोई झगड़ा ही नहीं था, अब वहां झगड़ा करवाना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये आरएसएस और बीजेपी वाले लोग कभी भी गरीबों, पिछड़ों, महिलाओं के लिए दोस्त साबित नहीं हो सकते। खड़ने ने कहा, कि नेशनल हेराल्ड सहित तीन समाचारपत्र पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भारतीयों की आवाज अंग्रेजों तक पहुंचाने के लिए निकाला था। आज उन्हीं के चेयरमैन पर केस किया गया। जिस कंपनी की प्रॉपर्टी को कोई बेच नहीं सकता और क्या सोनिया, राहुल या प्रियंका गांधी उस प्रॉपर्टी को बेचेंगे? लेकिन, केस कर रहे हैं आप जबकि उस कंपनी का पैसा कोई हड़प नहीं सकता। कुल मिलाकर मोदी और शाह सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को डराने की कोशिश कर रहे हैं। ये लोग किसी तरह से डरने वाले नहीं हैं। बीजेपी ने तो इस बहाने कांग्रेस को खत्म करने की साजिश रची है। नेशनल हेराल्ड के बहाने वो कांग्रेस के मनोबल को तोड़ना चाहते हैं, लेकिन ईडी और अन्य एजेंसियों की जाचों से कांग्रेस रुकने या झुकने वाली नहीं है। हिदायत/ईएमएस 20अप्रैल25