राउत ने रखी शर्त कहा- राज यूबीटी दुश्मनों को अपने घर में जगह न दें मुंबई,(ईएमएस)। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे फिर एक साथ आ सकते हैं। इस पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर दोनों साथ आते हैं तो हमें खुशी होगी। मतभेद मिटाना अच्छी बात है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को इस बात का संकेत दिए थे। राज ठाकरे ने कहा था कि हमारे बीच राजनीतिक मतभेद हैं, विवाद हैं, झगड़े हैं, लेकिन यह सब महाराष्ट्र के आगे बहुत छोटी चीज हैं। महाराष्ट्र और मराठी लोगों के हित के लिए साथ आना कोई बहुत बड़ी मुश्किल नहीं है। राज ठाकरे ने एक यू-ट्यूब चैनल पर यह बातें कहीं। राज से उद्धव के साथ गठबंधन पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि किसी बड़े मकसद के आगे हमारे बीच की लड़ाइयां छोटी हैं। वहीं उद्धव का भी रिएक्शन सामने आया है, उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से कभी कोई झगड़ा था ही नहीं। हालांकि राज्यसभा सांसद संजय राउत ने गठबंधन को लेकर शर्त रखी है। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि उद्धव शर्त के साथ राज से बातचीत को तैयार हैं, अगर राज ठाकरे महाराष्ट्र और शिवसेना (यूबीटी) के दुश्मनों को अपने घर में जगह न दें। वहीं शिवसेना नेता नरेश म्हस्के ने उद्धव से पूछा कि जब उन्होंने खुद राज को पार्टी से अलग किया तो अब एकजुटता की बात क्यों कर रहे हैं? वहीं नेता अंबादास दानवे ने कहा है कि दोनों भाई हैं, लेकिन उनकी राजनीति अलग है। अगर साथ आना है तो आमने-सामने बात होनी चाहिए, टीवी पर नहीं। राज ठाकरे ने शिवसेना में उद्धव को उत्तराधिकारी घोषित करने के बाद 27 नवंबर 2005 को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अपनी पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना बनाई थी। तब दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं रहे अब एक बार फिर राज ठाकरे ने उद्धव के साथ आने की इच्छा जाहिर की है। सिराज/ईएमएस 20अप्रैल25 -------------------------------