- आईपीएल मैच के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर आईफोन चोरी मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल मैच के दौरान मुंबई की एक अदालत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) का फोन चोरी हो गया। जानकारी के अनुसार मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट का आईफोन 14 चोरी हो गया। यह घटना उस समय घटी जब सीजेएम अपने परिवार के साथ वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल मैच देखने गए थे। बताया गया है कि अज्ञात चोरों ने भीड़ का फायदा उठाकर उनकी जेब से मोबाइल चुरा लिया। उधर, इस चोरी के बाद मुंबई पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मरीन ड्राइव पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया। संजय/संतोष झा- २० अप्रैल/२०२५/ईएमएस