ट्रेंडिंग
20-Apr-2025
...


जम्मू,(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार सुबह भारी बारिश के बाद बादल फट गया। बादल फटने से अब तक तीन लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। यह हादसा रामबन के सेरी बागना इलाके में हुआ, जहां अचानक आई बाढ़ और पहाड़ी मलबे ने कई घरों और लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। राहत और बचाव कार्य जारी है और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर तैनात हैं। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, भारी बारिश के चलते पहाड़ों से मलबा गांव की तरफ बह गया, जिससे कई मकान और वाहन मलबे में दब गए। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन ने आपात स्थिति घोषित कर दी है। इसी बीच रामबन के बनिहाल क्षेत्र में भी कई जगह लैंडस्लाइड होने की खबर है। लैंडस्लइड से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को एहतियातन बंद करना पड़ा है। हाईवे पर सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए हैं। इसके अलावा किश्तवाड़-पद्दर मार्ग भी भूस्खलन के कारण बंद कर दिया गया। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम साफ होने तक अनावश्यक यात्रा न करें। घटनास्थल के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिनमें पहाड़ से मलबा गिरते हुए साफ देखा जा सकता है। इन वीडियो में कुछ टैंकर और अन्य वाहन मलबे में पूरी तरह दबे हुए दिखाई दिए हैं। कुछ होटल और घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। हिदायत/ईएमएस 20अप्रैल25