क्षेत्रीय
19-Apr-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। हजरत सैयद मासूूम शाह कलंदर का उर्स रविवार सोमवार को आयेाजित किया जा रहा है। रविवार को परचम कुशाई के बाद शाही सन्दल व लंगर शाम 7 बजे से होगा।21 अप्रैल सोमवार को रात्रि 9 बजे से कव्वाली का कार्यक्रम होगा। देश के जाने माने इसमें देश के जाने माने कव्वाल अनीस नबाव अहमदाबाद एवं आमिल आरिफ दिल्ली प्रस्तुति देंगे। सिवनी रोउ पर अभिषेक टीव्हीएस एजेन्सी केे पीछे, सुक्लूढाना में यह आयोजन होगा। ईएमएस/मोहने/ 19 अप्रैल 2025