क्षेत्रीय
19-Apr-2025


बंटी विवेक साहू और नकुलनाथ दोनों ने साथ बैठकर सुने प्रवचन छिंदवाड़ा (ईएमएस)। अनन्त श्री विभूषित द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। शनिवार को सांसद बंटी विवेक साहू और पूर्व सांसद नकुलनाथ भी उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे। शनिवार को चौखड़ा में शिव मंदिर में देवों के विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से की गई। इस दौरान महाराजश्री के प्रवचनों को भी दोनेां नेताओं ने सुना। सपत्नीक महाराजश्री का आशीर्वाद लेने पहुंचे सांसद सांसद बंटी विवेक साहू सपत्नीक चौखड़ा स्थित आयोजनस्थल पर पहुंचे। शनिवार को नरसिंहपूर रोड स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचकर अनंत श्री विभूषित द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज का आर्शीर्वाद उन्होने लिया। इस दौरान उन्होंने जगतगुरू शंकराचार्य को साष्टांग प्रणाम कर उन्हें माला अर्पित की। जगतगुरु शंकराचार्य जी द्वारा दिये जा रहे प्रवचन को सुनकर सांसद ने पुण्य लाभ अर्जित किया। शाम को पूजा शिवि लॉन में जगतगुरु शंकराचार्य जी का सांसद के परिवार ने भव्य स्वागत करते हुए पादुका पूजन किया गया। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, राजू नरोटे, जगेंद्र अल्डक, मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, सौरभ ठाकुर, नवीन बारस्कर, जितेंद्र राय, मोनू राय, रवि मालवी, बिट्टू मंडराह, विश्वेंद्र बैस सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। पूर्व सांसद नकुलनाथ ने भी लिया आशीर्वाद पूर्व सांसद नकुलनाथ भी पूर्ण आस्था के साथ नरसिंहपुर रोड चौखड़ा में स्थित नंदन हिल्स में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। त्रिदिवसीय दिव्य प्राण प्रतिष्ठा व मंदिर लोकार्पण महोत्सव में विशेष रूप से सम्मिलित होने वे पहुंचे। उन्होनें महाराज श्री के चरणों में कमलनाथजी व स्वयं की ओर से प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किए साथ ही प्रवचन का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किए। नकुलनाथ ने कहा कि महाराज का सानिध्य व दिव्यवाणी श्रवण का अवसर प्राप्त हुआ यह हम सभी के लिए बड़े ही सौभाग्य का विषय है। उन्होंने श्रद्धालु भक्तजनों से आग्रह किया कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से युवा पीढ़ी को जोड़ने की आवश्यकता है, क्योंकि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम से युवाओं को नैतिकता,कर्तव्य व धार्मिक परंपराओं की शिक्षा से जोड़ते हैं। आपसी भाईचारे व एकता को बढ़ावा मिलता है। ईएमएस/मोहने/ 19 अप्रैल 2025