19-Apr-2025
...


शक्कर कारखाने को फिर से शुरू करने की मांग गुना/राघौगढ़ (ईएमएस)|। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राघौगढ़ ने प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के राघौगढ़ आगमन पर उन्हें विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख जनसमस्याओं और विकास से जुड़ी मांगों को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। सबसे प्रमुख मांग नारायणपुरा शक्कर कारखाने को पुन: प्रारंभ करने की रही, जिस पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल वत्स ने कहा कि पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार ने इसकी 15 करोड़ की देनदारी में से 10 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने शेष 5 करोड़ की राशि का अब तक भुगतान नहीं किया है। उन्होंने मांग की कि इस देनदारी को तत्काल चुकता कर कारखाने को पुन: चालू किया जाए। ज्ञापन में राघौगढ़ शासकीय महाविद्यालय को स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दर्जा देने की विधानसभा में हुई घोषणा पर भी कार्रवाई की जानकारी मांगी गई है। साथ ही नल-जल मिशन के अधूरे कार्यों और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट से निपटने के लिए वैकल्पिक जल स्रोतों के गहरीकरण और टैंकरों की व्यवस्था की मांग की गई है। वहीं राघौगढ़ क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण की शाखा खोलने और एक आधुनिक स्टेडियम निर्माण की बात कही गई है। साथ ही ढाढोन्या पठार में बन रही कृषि उपज मंडी को उच्चस्तरीय सुविधाओं से युक्त करने के लिए अतिरिक्त राशि की स्वीकृति की मांग रखी गई। राघौगढ़ नगरपालिका क्षेत्र को टोल टैक्स से मुक्त करने, पीपलखेड़ी में भगवान टंट्या भील की प्रतिमा का अनावरण करने की अनुमति, अपराध और नशे की बढ़ती घटनाओं पर नियंत्रण की मांग भी ज्ञापन में प्रमुखता से दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त लाड़ली बहना योजना की राशि 3000 रुपए प्रति माह करने, नवविवाहित बहनों को योजना में शामिल करने, दो हत्या कांडों और बकरी चोरी मामलों की संयुक्त न्यायिक जांच, तथा आरोन निवासी श्रीराम यादव को झूठे प्रकरण से न्याय दिलाने की मांग भी राहुल वत्स द्वारा प्रभारी मंत्री के समक्ष रखी गई। सीताराम नाटानी (ईएमएस)