क्षेत्रीय
19-Apr-2025
...


-इलाके में निकाला जुलूस, आदतन बदमाश है आरोपी भोपाल(ईएमएस)। जहांगीराबाद पुलिस ने हॉर्न बजाने से मना करने की मामूली बात पर फिरयादी साहिल सिद्दीकी (34) की पीठ पर चाकू से घातक वार करने वाले दोनो आरोपियों की पहचान जुटाते हुए 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर इलाके में दोनों का जुलूस निकाला। पुलिस के मुताबिक फरियादी साहिल सिद्दीकी ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार दोपहर को वह निजी काम के चलते करीब 3 बजे बाइक से चरक अस्पताल के पास से होते हुए जा रहे थे। मदीना डेयरी के सामने अन्य वाहनो के होने पर वह रुक गया। तभी उसके पीछे से दो अज्ञात युवक तेजी से लगातार हॉर्न बजाते हुए उसके पास आए। दोनो युवक बेवजह हॉर्न बजाते जा रहे थे। सोहेल ने उन्हें हॉर्न नहीं बजाने की बात कही इस पर वह भड़क गए और गालीगलौज करने लगे। फरियादी ने जब उनका विरोध किया तब आरेपियो ने अपने पास रखा चाकू निकालकर उसकी पीठ पर वार कर दिया। चाकू का वार लगने से उसके खून बहने लगा। आसपास के लोगों के आने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते फरार हो गए। इसके बाद घायल युवक थाने पहुंचा। पुलिस ने उसे इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने हुलिये के आधार पर आरोपियों की पहचान जुटाते हुए दोनो आरोपियो सेफ और अनस खान को घेराबंदी कर धर दबोचा। आरोपी सेफ जहांगीराबाद स्थित बाबा फरीद गली में रहता है, वहीं अनस अहीर मोहल्ला का रहने वाला है। पुलिस ने बताया की सेफ पर 7 और अनस पर 3 मारपीट व चाकूबाजी सहित कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। शनिवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इलाके में उनका जुलूस निकाला। आरोपियो से हथियार जप्त कर उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जायेगा। जुनेद / 19 अप्रेल