भोपाल(ईएमएस)। शाहजहाँनाबाद थाना पुलिस ने एक ऐसे जिला बदर बदमाश को धारदार हथियार सहित गिरफ्तार किया है, जो पुलिस से बचने के लिये अपना हुलिया बदलकर घूम रहा था । पकड़ाये गये बदमाश के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानो में 26 संगीन मामले दर्ज है। बदमाश ने बीते दिनो एमपी नगर थाना इलाके में भी एक वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार भोपाल गेट के पास सदिंग्धो की धरपकड़ के लिये वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौराने काले रंग की थार जीप का चालक पुलिस चेकिंग को देखकर तेज स्पीड से भागने लगा। शक होने पर टीम ने घेराबंदी कर उसे घेराबंदी कर पकड लिया। पूछताछ करने पर थार जीप चला रहे संदेही ने अपना नाम अरहम पिता अंसार (22) निवासी क्लासिक कालोनी ईटखेडी भोपाल बताया। तलाशी लेने पर गाडी मे छुपाकर रखा गया धारदार हथियार मिला। पुलिस ने अरहम के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। अरहम का अपराधिक रिकार्ड जुटाने उसे थाना कोतवाली द्वारा प्रस्तुत जिला बदर प्रकरण मे 21 नंवबर 2024 से जिला बदर होने की जानकारी मिली। लेकिन इसके बाद भी बदमाश इलाके में ही धारदार हथियार लेकर घूम रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ रासुका के तहत भी कार्यवाही की है। उसके खिलाफ शहर के कई थानो मे 26 अपराधिक प्रकरण दर्ज है। जुनेद / 19 अप्रेल