राष्ट्रीय
19-Apr-2025
...


– जीवनशैली में बदलाव से सब कुछ बदला, दवा भी नहीं लेता नई दिल्ली,(ईएमएस)। विश्व लिवर दिवस के मौके पर आज शनिवार को दिल्ली स्थित लिवर और पित्त विज्ञान संस्थान में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित हुए। वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उपराज्यपाल वीके सक्सेना समेत कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश देते हुए अपने जीवन का उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, कि मई 2020 से मैंने अपने जीवन में बड़ा बदलाव किया। नींद, पानी, संतुलित आहार और नियमित व्यायाम ने मुझे दवाओं से दूर रखा हुआ है। आज भी मैं कोई दवा या इंसुलिन नहीं लेता हूं। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, आपको 40 से 50 साल और देश के लिए काम करना है। अपने शरीर को रोज़ दो घंटे दीजिए और दिमाग को कम से कम छह घंटे की नींद। यह मेरा व्यक्तिगत अनुभव है, और इसके नतीजे मेरे सामने हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस अवसर पर कहा, कि आज लिवर दिवस पर हम यह संकल्प लें कि किसी को स्वास्थ्य सुविधाएं पाने के लिए संघर्ष न करना पड़े। दिल्ली का स्वास्थ्य तंत्र पूरे देश और दुनिया के लिए सुलभ और सक्षम होना चाहिए। गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि दिल्ली का मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर सिर्फ राजधानी के लोगों के लिए नहीं, बल्कि देशभर के मरीजों की सेवा के लिए है। एलजी सक्सेना ने कहा- फैटी लिवर एक मूक महामारी दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस अवसर पर कहा कि आईएलबीएस एकमात्र ऐसा संस्थान है जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लिवर रोगों के लिए सहयोगात्मक केंद्र के रूप में मान्यता दी है। उन्होंने चेतावनी दी, कि फैटी लिवर एक मूक महामारी की तरह दिल्ली और भारत के अन्य शहरों में तेजी से फैल रहा है। हमें इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने और जीवनशैली में सुधार लाने की जरूरत है। हिदायत/ईएमएस 19अप्रैल25