राज्य
19-Apr-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। मुंबई में हुई जैन मंदिर तोड़ने की घटना एवं नीमच में मुनियों के साथ किये गये अभद्र अत्याचार के को लेकर देशभर में जैन समाज में आक्रोश व्यापत है। इन घटनाओ को लेकर राजधानी भोपाल में मंगलवारा जैन समाज के अध्यक्ष आदित्य जैन मानिया एवं मंगलवारा पंचायत मंदिर ट्रस्ट कमेटी द्वारा अपना विरोध जताते हुए बड़ी संख्या में समाजजनो के साथ सांकेतिक धरना दिया। दिगंबर जैन महासभा के अध्यक्ष एवं मंगलवारा मंदिर कमेटी के स्वागत अध्यक्ष संजय जैन मुंगावली ने जानकारी देते हुए बताया कि जैन समाज के प्रति लगातार हो रही घटनाओं से व्यथित होकर जैन समाज भोपाल ने मंगलवारा जैन मंदिर के सामने शनिवार सुबह 9 बजे से सभी मंदिरों की सम्मिलित समाज जन के साथ सांकेतिक धरना दिया। धरने में विरोध स्वरूप काली पट्टियां लगाई गई वहीं बच्चे, महिलाओ सहित धरने में शामिल सभी लोग अपने हाथो में तख्तियां लिये हुए थे। इन पर ऐसी घटनाओ की पुनरावृत्ति न हो और इस संबध में कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग से संबधित नारे लिखे थे। धरने में पंचायत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद हिमांशु, मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ऋषभ जैन, मंत्री विजय जैन, सुनील सिंघाई, पंकज प्रधान, कमल अजमेर, महेंद्र हुंडी सहित मंगलवारा कमेटी के पदाधिकारी एवं समाज के विशिष्ट जनो सहित महिला मंडल, बहू मंडल मोजूद रहे। सांकेतिक धरना देकर अपना विरोध दर्ज कराने के साथ ही प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ज्ञापन भेजे गये। जुनेद / 19 अप्रेल