राज्य
19-Apr-2025


* भूपेन्द्र पटेल द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के सदस्यों की बैठक में सहभागी हुए अहमदाबाद (ईएमएस)| मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है, वहीं आर्थिक और सामाजिक जीवन की इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी यानी आईपी के रूप में सीए कम्युनिटी का इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। इतना ही नहीं, आज सीए का पेशा मात्र वित्तीय प्रबंधन तक सीमित नहीं है, यह विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद में आयोजित द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के सदस्यों की बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के कारण देश में वित्तीय अनुशासन (फाइनेंशियल डिसिप्लेन) आया है और प्रुडंट फाइनेंशियल मैनेजमेंट में अग्रणी बना है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में जब सेवादायित्व संभाला तब जो भी मौजूद जटिल टेक्स ढांचे और पुराने कानून थे उन्हें बदलने का महत्वपूर्ण कार्य पूरा किया है। एक समय ऐसी जटिल प्रक्रिया और शिथिलता के कारण लोग टेक्स चुकाने से कतराते थे और टेक्स नहीं भरने के अन्य विकल्प तलाशते थे। लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में सबसे बड़ा टेक्स रिफार्म आया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘एक देश, एक कर’ के मंत्र के साथ जीएसटी लागू कर देश को विश्व का सबसे बड़ा टेक्स रिफार्म करने में सफलता दिलवायी है। जीएसटी लागू होने से देश के कर के ढांचे की कमियाँ दूर हो गई हैं, जिसके परिणामस्वरूप राजस्व में वृद्धि हुई है और विकास को अत्यंत बढ़ावा मिला है। उन्होंने आगे कहा कि मार्च 2025 के लिए कुल जीएसटी संग्रह 1 लाख 49 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 8.79% अधिक है। मुख्यमंत्री ने गुजरात के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि व्यापार और उद्योग के सरलीकरण के साथ ही पॉलिसी ड्रिवन स्टेट और वाइब्रेंट समिट की सफलता से गुजरात विकास का रोल मॉडल स्टेट बना है। इतना ही नहीं, गुजरात विश्व भर के निवेशकों की पहली पसंद है। उन्होंने आगे कहा कि फिनटेक के लिए वैश्विक वित्तीय केंद्र गिफ्ट सिटी भी निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि सीए पेशेवर गुजरात को वित्तीय आउटसोर्सिंग के गंतव्य के रूप में प्रोत्साहित करने में योगदान देंगे। मुख्यमंत्री ने सस्टेनेबल डेवलपमेंट की चर्चा करते हुए कहा कि गुजरात ने हमेशा विकास के साथ-साथ पर्यावरण का भी ध्यान रखा है। गुजरात भी ग्रीन ग्रोथ द्वारा सस्टेनेबल डेवलपमेंट का मॉडल भी बना है, ऐसे में विभिन्न राज्यों के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को यहां सदस्यों की बैठक में ग्रीन फाइनेंस , कार्बन एकाउंटिंग आदि जैसे वर्तमान और भविष्य के विषयों पर चर्चा और मंथन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार, आप सभी के योगदान से, गुजरात इस क्षेत्र में भी विकसित भारत 2047 में सस्टेनेबल फाइनेंस का अग्रणी राज्य बनेगा। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुशासन के मंत्र के साथ विकसित भारत @2047 का जो संकल्प लिया है, उस में हम सभी के लिए 2047 तक विकसित भारत के निर्माण के साथ-साथ आर्थिक रूप से स्थिर, मजबूत और स्वस्थ समाज और वातावरण का निर्माण करना आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जहां सुशासन के मंत्र के साथ विकसित भारत @2047 का संकल्प लिया है, वहीं मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि हम सभी के लिए 2047 तक विकसित भारत के निर्माण के साथ-साथ आर्थिक रूप से स्थिर, मजबूत और स्वस्थ समाज और वातावरण का निर्माण करना आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत के निर्माण के साथ-साथ आर्थिक रूप से स्थिर, सशक्त और स्वस्थ समाज और पर्यावरण का निर्माण करना भी आवश्यक है ऐसे में प्रधानमंत्री के प्रत्येक नागरिक की स्वैच्छिक सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में 9 संकल्पों में , जिनमें कैच द रेन, एक पेड़ मां के नाम, स्वच्छता मिशन, वोकल फॉर लोकल, देश दर्शन प्राकृतिक खेती, स्वस्थ जीवन शैली, योग और खेल तथा गरीबों की मदद करना शामिल हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इन नौ संकल्पों को सिद्ध करने में ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के सभी का योगदान मिलेगा। अहमदाबाद में आयोजित द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के सदस्यों की बैठक में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी, टीम अहमदाबाद शाखा के सदस्य, पूर्व पदाधिकारी, संस्थान के सदस्य और सीए की पढ़ाई कर रहे युवा उपस्थित रहे। सतीश/19 अप्रैल