अंतर्राष्ट्रीय
19-Apr-2025


वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका ने वीजा नीति में बदलाव करते हुए ऐलान किया है कि 1 जनवरी 2007 के बाद गाजा पट्टी का दौरा करने वाले सभी विदेशी नागरिकों के वीजा आवेदन के दौरान उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की जाएगी। यह फैसला अमेरिकी विदेश विभाग ने लिया है। यह नया नियम सभी प्रकार के वीजा पर लागू होगा, चाहे वह अप्रवासी वीजा हो या गैर-अप्रवासी वीजा। इसमें छात्र वीजा, टूरिस्ट वीजा, डिप्लोमैटिक वीजा और गैर-सरकारी संगठनों में काम करने वाले कर्मचारियों और स्वयंसेवकों के वीजा भी शामिल हैं। अमेरिकी सरकार का कहना है कि गाजा पट्टी से लौटने वाले लोग संभावित सुरक्षा जोखिम हो सकते हैं। यदि वीजा आवेदक के सोशल मीडिया या अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कोई ऐसा कंटेंट पाया जाता है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हो, तो उनका वीजा विशेष समीक्षा प्रक्रिया के लिए भेजा जाएगा। 2025 की शुरुआत से 300 से ज्यादा वीजा रद्द किए जा चुके हैं, जिनमें कई छात्र वीजा शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसे कई छात्रों के वीजा रद्द किए गए हैं जिन्होंने गाजा में इजराइल की सैन्य कार्रवाइयों का विरोध किया था। इस पर कई लोगों ने सवाल उठाया है कि यह कदम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है। हालांकि, अमेरिकी संविधान नागरिकों और वीजा होल्डर्स दोनों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार देता है, फिर भी यह नीति लागू की गई है। इस मुद्दे में हार्वर्ड विश्वविद्यालय भी निशाने पर है। गाजा संघर्ष के बाद विश्वविद्यालय में हुए विरोध प्रदर्शनों को लेकर ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड से कई सख्त मांगें की थीं, जिनमें अमेरिकी मूल्यों के खिलाफ विचार रखने वाले छात्रों की स्क्रीनिंग और यहूदी विरोधी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करना शामिल था। हार्वर्ड द्वारा इन मांगों को न मानने के बाद अमेरिकी ने 2 बिलियन डॉलर की फेडरल फंडिंग रोक दी थी और होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने कहा था कि अब हार्वर्ड अंतरराष्ट्रीय छात्रों को बुलाने के योग्य नहीं है। संयुक्त राष्ट्र, मानवाधिकार संगठनों और शिक्षाविदों ने इस नई नीति की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि यह डिजिटल सेंसरशिप और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन है और यह उन छात्रों, कार्यकर्ताओं और मानवीय संगठनों को चुप कराने का प्रयास है जो इजराइल या अमेरिकी नीतियों की आलोचना करते हैं। साथ ही, यह नीति विदेशियों में डर का माहौल भी पैदा कर रही है। सिराज/ईएमएस 19अप्रैल25