खेल
19-Apr-2025
...


शाम 07:30 बजे। मुंबई (ईएमएस)। आईपीएल में रविवार को मुम्बई इंडियंस की टीम अपने घरेलू मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का मुकाबला करेगी। इस मैच में दोनो ही टीमें जीत के लिए पूरी ताकत लगा देंगी। मुम्बई ने पिछले दो मैचों में जी हासिल की है जिससे उसका मनोबल बढ़ा हुआ है जिसका लाभ उसे मिलेगा। उसने पिछले दो मैचों दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को हराया है। इससे अंक तालिक में वह सातवें स्थान पर है जबकि सीएसके अंतिम स्थान पर है। यहां से सीएसके के लिए वापसी की राह बेहद कठिन लगती है। इस मैच में सीएसके हारी तो उसे प्लेऑफ की संभावनाएं तकरीबन समाप्त हो जाएंगी। वहीं मुम्बई के लिए ऐसा नहीं होंगा। इस सत्र में इस मैदान पर अब तक तीन में से दो मैच मुम्बई ने जीते हैं। ऐसे में वह जीत की प्रबल दावेदार लगती है। सीएसके के बल्लेबाज और गेंदबाज लय में नहीं है। सीएसके अनुभवी कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी टीम को कितना प्रेरित कर पाते हैं ये देखना होगा। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी की। वहीं नंबर एक टीम दिल्ली कैपिटल्स पर मिली जीत से मुम्बई का मनोबल काफी बढ़ा है हालांकि सीएसके के स्पिनरों से उसे सावधन रहेना होगा। सीएसके के पास सबसे अधिक विकेट लेने वाले स्पिनर नूर अहमद के अलावा अनुभवी रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन हैं। नूर ने सात मैचों में 12 विकेट लिए है, जिसमें मुंबई के खिलाफ शुरुआती मैच में तीन सफलता शामिल है। मुम्बई की परेशानी अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा का फार्म में नहीं होना है। रोहित ने अभी तक बड़ा स्कोर नहीं बनाया है पर सनराइजर्स के खिलाफ उन्होंने तेज शुरुआत की थी जिससे लगता है कि वह लय में आ रहे हैं। तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन में अभी निरंतरता की कमी है पर रयान रिकेल्टन ने शीर्ष क्रम में अच्छा प्रदर्शन किया है। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के होने से मुंबई को लाभ होगा। इसे अलावा उसके पास ट्रेंट बोल्ट भी हैं। दूसरी ओर सीएसके ने चेन्नई ने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 5 विकेट की जीत के हासिल की है पर टीम के पास अच्छे बल्लेबाजों की कमी है। इस सत्र में कप्तान बने नियमित रुतुराज गायकवाड़ के चोट के कारण बाहर होने से टीम को नुकसान हआ है। गायकवाड़ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में महेंद्र सिंह एक बार फिर टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। धोनी अब 43 के हो रहे हैं ऐसे में वह लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते। टीम ने बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस और मुंबई के युवा खिलाड़ी आयुष महात्रे को शामिल किया है अब देखना है ये कितने सफल होते हैं। टीम की तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी, खलील अहमद और , मथीश पथिराना के पास रहेगी। दोनो टीमें इस प्रकार हैं : मुंबई इंडियंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), श्रीजीत कृष्णन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह। चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, आयुष म्हात्रे, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम कुरेन, अंशुल कंबोज, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मथीश पथिराना। गिरजा/ईएमएस 19 अप्रैल 2025