राज्य
19-Apr-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार तड़के दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक इमारत ढह गई, इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, बचाव अभियान में 14 लोगों को बचाया गया है। मलबे के नीचे एक व्यक्ति दबा हुआ मिला, जो जीवित है। एक युवक का शव मिला है। उसकी उम्र करीब 30 साल है। मृतक का नाम नाजिम है। वह मकान मालिक का बेटा है। एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, प्रशासन और पुलिस के करीब 100 लोग बचाव कार्य में लगे हैं। करीब 150 लोग स्थानीय हैं। मुस्तफाबाद में हुई दर्दनाक घटना को लेकर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं और उन्होंने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि मुस्तफाबाद में इमारत गिरने की दर्दनाक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। राहत एवं बचाव कार्यों में डीडीएमए, एनडीआरएफ, डीएफएस और अन्य एजेंसियाँ सतत रूप से जुटी हैं। सभी घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था की गई है। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/19/अप्रैल /2025