नई दिल्ली (ईएमएस)। हनुमान मंदिर के पास कनॉट प्लेस घूमने आई मां-बेटी से ठगों ने चेकिंग के नाम पर खुद को पुलिसकर्मी बताकर सोने के गहने लूट लिए और फरार हो गए। पीड़ित मां-बेटी की शिकायत पर कनॉट प्लेस पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता गीता अपने परिवार के साथ उत्तम नगर इलाके के होली चौक में रहती है, जबकि उसकी मां विजय लक्ष्मी पंजाबी बाग में रहती है। 13 अप्रैल को वह अपनी मां के साथ कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने आई थी। दर्शन करने के बाद शाम करीब 6:15 बजे मां-बेटी पंजाबी बाग जाने के लिए शिवाजी बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थीं। तभी एक युवक आया और पूछा कि वे कहां जा रही हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें पंजाबी बाग जाना है। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/19/अप्रैल /2025